प्रधानमंत्री ने योगी सरकार से यूपी की 10 बड़ी परियोजनाओं की मांगी रिपोर्ट
कब तक पूरा हो जाएगा काम, इससे कितने लोगों को मिलेगा लाभ?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में केंद्र पोषित योजनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी नजर रख रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी परियोजनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है। वह इसकी समीक्षा 30 अप्रैल को करेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों से इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने को कहा है।
केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में कई बड़ी योजनाएं चल रही हैं। इसमें से खासकर कानपुर रिंड रोड, ललितपुर सिंगरौली रोड, झांसी मानिकपुर और खैरार भीमसेन परियोजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज रोड, जल मार्ग विकास परियोजना, सूर्य नहर परियोजना, आयुषमान, एमएसएमई, प्रधानमंत्री मात्र बंदन योजना और रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा गया है कि इन योजनाओं की प्रगति की क्या स्थिति है। तय समय के अंदर कितने काम पूरा हो जाएंगे। मुख्य सचिव ने इसको लेकर विभागीय प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने को कहा है। इस रिपोर्ट में इस बात का भी विस्तृत उल्लेख किया जाएगा कि इससे कितने लोगों को फायदा होगा।
आयुषमान कार्ड बनाने की प्रगति की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है, इसमें यह भी बताने को कहा गया है कि इसका लाभ पात्रों को मिल रहा है या नहीं। इसके साथ रेरा द्वारा आवंटियों के हितों में किए जाने वाले प्रमुख फैसलों के बारे में जानकारी मांगी गई है। इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।