‘मर्दानी 3’ की पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी रॉय …
शिवाजी रॉय की वापसी, 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट आई सामने

मुम्बई : 90 के दशक में भले ही रानी फिल्मों की हीरोइन हों, लेकिन अब वह खुद ही अपनी फिल्म का हीरो बन चुकी हैं। मर्दानी से लेकर, हिचकी, मर्दानी 2, बंटी और बबली के अलावा ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सहित कई फिल्में ऐसी आई हैं, जिनकी जिम्मेदारी रानी मुखर्जी ने अपने कंधों पर उठाई। उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘मर्दानी’ है, जिसका पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था।
पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका में एक्शन करती रानी का ये रूप फैंस को पसंद आया। इसके बाद साल 2019 में इस फिल्म का सेकंड पार्ट आया, जिसमें उनकी भूमिका सेम थी, लेकिन एक्शन और उनके सामने खड़ा विलेन एकदम सनकी। पहले पार्ट से ज्यादा मर्दानी के सेकंड पार्ट को प्यार मिला। अब उसी प्यार को देखते हुए रानी मुखर्जी इस ‘मर्दानी-3’ लेकर आ रही हैं, जिसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है और साथ ही रानी का एक दमदार पोस्टर सामने आया है।
मर्दानी 3 से सामने आया शिवानी शिवाजी रॉय का फर्स्ट लुक
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित फ्रेंचाइजी बन चुकी है मर्दानी 3 एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में प्रवेश कर रही है। इस फिल्म से रानी मुखर्जी का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें वह बिल्कुल निडर होकर निस्वार्थ भाव से न्याय की लड़ाई लड़ती दिखाई दे रही हैं।
मर्दानी 3 के इस नए पोस्टर में रानी मुखर्जी ब्लैक रंग के कुर्ते और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। पोस्टर में चेयर गिरी हुई है और पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय ने किसी पर बंदूक तानी हुई है। रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानी अंधेरी, जानलेवा और निर्मम होगी, और यह बयान सुनते ही इंटरनेट यूजर्स, स्टार के फैंस और फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।
यशराज ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पूरे देश में होली का पर्व (4 मार्च) मनाया जाएगा, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है।