पहलगाम आतंकी हमले से दुखी साबिर हुसैन ने छोड़ा इस्लाम

कहा - 'बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं'

कोलकाता : पहलगाम आतंकी हमले से मर्माहत बंगाल के साबिर हुसैन नामक शिक्षक ने इस्लाम धर्म त्याग दिया है। साबिर दक्षिण 24 परगना जिले के बादुरिया स्थित निर्माण आदर्श विद्यापीठ में विज्ञान के शिक्षक हैं।

उन्होंने वीडियो पोस्ट करके कहा कि देश-दुनिया में बहुत से आतंकी हमले हुए हैं, लेकिन हलगाम में जिस तरह से लोगों का धर्म पूछकर उनकी जान ली गई, उससे मैं स्तब्ध हूं।

उन्होंने कहा कि मैं अब तक जानता था कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। वे बिना सोचे-विचारे हत्या करते हैं, लेकिन पहलगाम की घटना ने दिखाया है कि उनका भी धर्म होता है। एक शिक्षक के तौर पर मैं इस घटना को लेकर बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं इसीलिए इस तरह का कठिन निर्णय लेने के लिए बाध्य हुआ हूं।

किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मेरा किसी भी धर्म को अवमानित करने और समाज में किसी तरह का विद्वेष फैलाने का उद्देश्य नहीं है। धर्म त्याग के लिए आगे मैं कानूनी प्रक्रिया में जाऊंगा। साबिर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी के दबाव में आकर यह निर्णय नहीं लिया है। यह पूरी तरह से उनका व्यक्तिगत निर्णय है।

Related Articles

Back to top button