गंगा एक्सप्रेस.वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे लड़ाकू विमान
निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रात में भी लैंडिंग कर सकेंगे वायुसेना के विमान

शाहजहांपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। यहां बनी पांच किमी. लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में जिस गति से देश आगे बढ़ रहा है, उसमें यह एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाएगा।
सीएम ने कहा, कि एक्सप्रेसवे का निर्माण नवंबर तक पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने हरिद्वार से गाजीपुर तक होने वाले विस्तार व आगरा तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को इससे जोड़े जाने की भविष्य की तैयारियाें की भी जानकारी दी।
सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 12 बजे एक्सप्रेसवे पर बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से उन्होंने कार से इसका निरीक्षण किया। इसके बाद पंडाल में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी आधुनिक हवाई पट्टी का रविवार को निरीक्षण किया। यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात लैंडिंग कर सकेंगे। फाइटर प्लेन यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे आवागमन सुरक्षित होगा और किसी भी अपराधिक वारदात की आशंका पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकेगी।
सीएम ने कहा, इमरजेंसी के लिए बनेंगे हेलीपैड
सीएम ने कहा, कि प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे हैं। 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। ये 594 किमी का है। नवंबर तक समय से कार्य पूरा करें। यह हवाई पट्टी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर है। किसी भी समय कोई विमान उतारा जा सकेगा। इमरजेंसी के लिए हेलीपैड बनेंगे।
सीएम ने कहा, कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर किसी देश की मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में रेल, सड़क सहित सभी क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने इसी का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेस वे देश को गति देगा हरिद्वार से सोनभद्र तक इसका विस्तार होगा। दो को लैंडिंग में फिर आऊंगा।