मेरा लक्ष्य भाजपा-आरएसएस को हराना नहीं… देश-प्रदेश बदलना है : राहुल गांधी 

बिहार और यूपी में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन

रायबरेली : नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य भाजपा-आरएसएस को हराने का है लेकिन हम उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान को बदलना चाहते हैं। मौजूदा जो केंद्र व प्रदेश सरकार चल रही है, उससे देश का विकास रुक गया है। बेरोजगारों से रोजगार छिन गया है। राहुल मंगलवार की शाम करीब पांच बजे मुराईबाग डलमऊ में फतेहपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस में बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर राहुल ने कहा कि देश में अरबपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। आप लोगों के पास यह जो मोबाइल है, वह अंबानी का है। मैसेज भी भेजते हो तो उसका फायदा उनको मिलता है।

राहुल ने बूथ अध्यक्षों का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता को बब्बर शेर बनकर काम करना होगा। गुजरात मॉडल के आधार पर हम काम करेंगे। जो काम करेगा वही कार्यकर्ता रहेगा। राहुल ने तीन प्रकार के घोड़े को हवाला देते हुए कहा कि पार्टी में तीन प्रकार के घोड़े होते हैं। एक रेस वाला, दूसरा शादी वाला और तीसरा लंगड़ा। हमें रेस वाले घोड़े की जरूरत है। लंगड़े घोड़े की जरूरत नहीं है। ऐसे में रेस के घोड़े को रेस में दौड़ाएंगे। शादी के घोड़े को शादी और लंगड़े घोड़े को बीजेपी में दौड़ाएंगे।

लोकसभा के चुनाव में उन्होंने जिस तरह काम किया और जीत दिलाई, उसके लिए हम सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। इस दौरान राहुल को अपने बीच पाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। राहुल ने बूथ अध्यक्षों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर अमेठी सांसद केएल शर्मा, संजय श्रीवास्तव, सुधा द्विवेदी और अशोक सिंह, संदीप चौधरी मौजूद रहे।

राहुल बोले- बिहार और यूपी में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन
बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में राहुल गांधी ने आगामी चुनाव की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हमें दिल्ली में अपनी सरकार बनानी है तो उत्तर प्रदेश और बिहार में मजबूत होना पड़ेगा। आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन बिहार एवं उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ आएगी और हम चुनाव जीतेंगे। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का सफाया होना तय है।

पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी यदि कार्यकर्ता बनकर काम करेगा तो पार्टी मजबूत होगी। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आपका काम चुनाव लड़ाना है। आपका काम पार्टी को मजबूत बनाना है और चुनाव जीताना है। यदि आप यह काम कर रहे हो तो हम आपको संगठन में आगे बढ़ाएंगे। यदि आप यह काम नहीं कर पा रहे हो तो आप या तो शादी के घोड़े हो या तो फिर लंगड़े घोड़े हो आराम से बैठ जाओ।

Related Articles

Back to top button