चारधाम यात्रा पर बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट!

तीर्थयात्रियों के लिए भी एडवाइजरी, मौसम बदलने के आसार

देहरादून : उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। जबकि, एक और दो मई को प्रदेशभर में तेज गर्जन और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेशभर में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 30 अप्रैल से दो मई तक मौसम बदलने की संभावना है। हिदायत देते हुए कहा, चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री गर्म कपड़े साथ लेकर आएं।

इसके अलावा बारिश होने की स्थिति में किसी पेड़, खंभे या फिर पहाड़ के नीचे खड़े न रहें। उधर, सोमवार के मौसम पर नजर डालें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में दोपहर बाद हवाएं चलने से गर्मी से थोड़ा राहत मिली। हालांकि, इसका तापमान पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button