1 मई से बदल गए ये नियम, जानें LPG से लेकर बैंकिंग के बड़े बदलाव

बैंकिंग से लेकर रेलवे तक 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली : मई 2025 की शुरुआत कई महत्वपूर्ण आर्थिक और उपभोक्ता-सेवा से जुड़े बदलावों के साथ हुई है, जो सीधे तौर पर आम लोगों की जेब और जीवनशैली को प्रभावित कर सकते हैं. एटीएम ट्रांजैक्शन से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, और एफडी की ब्याज दरों से लेकर दूध की कीमतों तक कई नियमों में संशोधन किए गए हैं. आइए जानते हैं किन बदलावों पर आपको खास नज़र रखनी चाहिए:

1. एटीएम ट्रांजैक्शन पर लगेगा ज्यादा शुल्क
बैंकों ने एटीएम से लेनदेन की शुल्क नीति में बदलाव किया है. मेट्रो शहरों में अब केवल 3 मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी. गैर-मेट्रो शहरों में 5 बार तक ही मुफ्त लेनदेन किया जा सकेगा. निर्धारित सीमा के बाद, हर अतिरिक्त लेनदेन पर ₹23 तक का चार्ज लगेगा. बैलेंस चेक करने पर अब ₹7 चार्ज लिया जाएगा (पहले ₹6 था).

2. रेलवे टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव
भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर नई व्यवस्था लागू की है. वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए ही वैध होगा. स्लीपर या रिजर्व कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा मान्य नहीं होगी. नियम तोड़ने पर टीटी सामान्य कोच में भेज सकता है /जुर्माना लगा सकता है.

3. आरआरबी (ग्रामीण बैंक) का पुनर्गठन
सरकार ने देशभर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को घटाकर 28 करने का निर्णय लिया है. ‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत 1 मई से ये बदलाव लागू हो गए हैं. इसका उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली को और अधिक सक्षम एवं केंद्रित बनाना है.

4. एफडी की ब्याज दरों में कटौती
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद, कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज घटा दिए हैं. कई बैंकों ने उच्च ब्याज वाली एफडी योजनाओं को बंद कर दिया है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे दरों की जांच कर लें और अपनी एफडी प्लानिंग उसी अनुसार करें.

5. बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी
आरबीआई ने मई 2025 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है. इस महीने बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, जिसमें शनिवार, रविवार और राज्य-विशेष अवकाश शामिल हैं. छुट्टियों में बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं. बैंकिंग से जुड़ा कोई भी कार्य करने से पहले अपने राज्य की छुट्टियों की जांच करें.

6. दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाए दाम
अमूल ने 1 मई से दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बढ़ी हुई कीमतें देशभर में लागू की गई हैं. कंपनी ने लागत में वृद्धि को इसका कारण बताया है.

7. LPG कीमतों में बदलाव
हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी.अप्रैल में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए में बढ़े थे.दिल्ली जैसी मेट्रो सिट़ीज में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 853 रुपए हो गए. वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए रहे.अगर इस महीने भी सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है. इससे आपके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button