पाकिस्तान ने खुद कबूली भारतीय स्ट्राइक की बात

शहबाज बोले- POK में पांच स्थानों पर हमले हुए

इस्लामाबाद : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमले किए हैं। इसकी जानकारी भारतीय सेना ने दी। इस बीच पाकिस्तान ने भी भारतीय स्ट्राइक की बात कबूल कर ली है। पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद यह बात कबूल की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपना रोना रोया है।

शहबाज ने न सिर्फ भारतीय स्ट्राइक की पुष्टि की, बल्कि इसे युद्ध वाला कदम करार दिया। दुनिया भर में जिल्लत झेल रहा पाकिस्तान ऐसे वक्त पर भी गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आया।

शहबाज ने लिखा, ‘पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए गए हैं। पाकिस्तान को इस युद्ध के कृत्य का जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है। इसका जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है। हम उनके इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।’

पाकिस्तानी सेना ने भी कबूला- भारत ने स्ट्राइक की
इससे पहले इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी भारत के स्ट्राइक की बात कबूली थी। उन्होंने कहा था कि भारत ने कोटली, बहवलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए।

बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने इसे कायराना हमला करार दिया था। हालांकि, दुनिया भर में हुई इस किरकिरी के बीच पाकिसतानी सेना के पास कहने को और कुछ था भी नहीं। ऐसे नाजुक वक्त पर भी पाकिस्तानी सेना अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आई और उसने बेतुके बयान देने से परहेज नहीं किया।

Related Articles

Back to top button