2027 के चुनाव का लेकर अखिलेश का बड़ा दावा

बताया- यूपी में पीडीए की कैसी होगी सरकार

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया. उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार सामाजिक न्याय और विकास की दिशा में काम करेगी और सभी को न्याय और सम्मान मिलेगा.

2027 में सत्ता में होगा बदलाव
भाजपा सरकार में गेहूं और धान खरीद में घोटाले हो रहे हैं, किसानों को बाजार के हवाले छोड़ दिया गया है, और बिचौलियों के जरिए उनका शोषण किया जा रहा है. जनता अब भाजपा के षड्यंत्र और झूठे वादों को समझ चुकी है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के चुनाव में जनता बदलाव लाएगी और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पीडीए की सरकार बनाएगी, जो सामाजिक न्याय और बराबरी की लड़ाई को मजबूत करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार पीडीए वर्ग का लगातार शोषण कर रही है, उनके आरक्षण और हक को छीना जा रहा है, और उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अन्याय और अत्याचार चरम पर है, गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है, और अपराधी सत्ता के संरक्षण में खुलेआम वारदात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महाअन्याय का दौर चल रहा है. जाति के आधार पर टारगेट कर हत्या करवाई जा रही है.

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यह स्वीकार क्यों नहीं करते कि अब राज्य की बागडोर अपराधियों के हाथ में है? उन्होंने सपा कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार में विश्वस्तरीय विकास कार्य हुए. पुलिस विभाग के लिए शानदार मुख्यालय का निर्माण किया गया, जिसे विश्व विख्यात क्रिकेटर कपिल देव ने भी सराहा था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आईपीएल मैचों की मेजबानी, और लखनऊ को वैश्विक पहचान दिलाने जैसे कई काम समाजवादी सरकार में हुए.

 

Related Articles

Back to top button