पूजा के हत्यारोपी मुश्ताक का घर जेसीबी से ध्वस्त

‘सिर तन से जुदा’ कर दी थी मुश्ताक ने दर्दनाक मौत

सितारगंज (उत्तराखण्ड) : उधम सिंह नगर जिले के चर्चित पूजा मंडल हत्याकांड मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुश्ताक के सितारगंज के गौरीखेड़ा में स्थित अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की. यह मकान अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद की भूमि पर अवैध रूप से मुश्ताक के पिता अली अहमद द्वारा बनाया गया था.

अवैध था मकान
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह मकान बिना किसी वैध दस्तावेज और स्वीकृति के बनाया गया था. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मकान में रखे सामान की सूची बनाकर उसे जब्त कर लिया. कार्रवाई के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मकान को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया.

सिर कटी लाश हुई थी बरामद
इस हत्याकांड ने उस समय तूल पकड़ा जब बुधवार को खटीमा के अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में एक युवती की सिर कटी लाश मिली. शव की पहचान बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32 वर्ष) के रूप में हुई, जो बीते पांच महीने से लापता थी. पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम, हरियाणा के सेक्टर-5 थाने में दर्ज की गई थी.

खटीमा में की थी ह्त्या
गुरुग्राम पुलिस ने जांच के दौरान पूजा के प्रेमी, सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने नवंबर 2024 में किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया था, जिसका पूजा ने विरोध किया. इससे नाराज होकर मुश्ताक ने पूजा को खटीमा लाकर अंडरपास क्षेत्र में नदन्ना नहर के पास गला रेतकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया.

सिर अभी भी लापता
हत्या के बाद आरोपी मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदन्ना क्षेत्र से पूजा का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन सिर की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है. शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने की टीम आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बहन के घर से चाक़ू बरामद
हालांकि, पुलिस को आरोपी की बहन फूलबानो के घर नई बस्ती, अमाऊं से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ. यह वही हथियार था, जिससे मुश्ताक ने पूजा की हत्या की थी. तलाशी के समय फूलबानो और उसके परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस अब उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

लोगों में आक्रोश
हत्या के बाद से मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. लोगों में आक्रोश है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सिर की तलाश में प्रयास लगातार जारी हैं. साथ ही, हत्या में सहयोग की आशंका को लेकर मुश्ताक के परिवार की भूमिका भी जांच के दायरे में है.

सहयोगियों की तलाश जारी
प्रशासन की कार्रवाई और पुलिस की सतर्कता के चलते मामला धीरे-धीरे खुलता जा रहा है, लेकिन कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं. पूजा का सिर अब तक नहीं मिल पाया है और परिवार को अभी भी पूर्ण न्याय की प्रतीक्षा है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button