पाक में आतंकी ठिकानों में हमला बहुत जरूरी था- मौलाना रजवी
बरेली में मौलाना बोले- पाकिस्तानियों से रिश्ता न जोड़ें

बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान आतंक को पालता-पोस्ता है और बाहरी दुनिया में इस बात से इंकार करता है. लेकिन चोर की तरह भारत में हमला कराता है. इसका मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है. भारतवासी यही चाहते थे और वह सरकार से मांग भी कर रहे थे कि आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाए. भारतीय एयरफोर्स ने जो पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त किया है, उनकी नर्सरियों को खत्म किया है, यह एक बहुत अच्छा कदम है.
वह पाकिस्तान से शादी होकर भारत आईं महिलाओं के दर्द पर खुल कर बोले। उन्होंने भारत पाकिस्तान तनाव के संदर्भ में कहा कि भारत के लोग पाकिस्तान की महिलाओं से शादी ब्याह न करें। अपने देश की लड़कियों से ही रिश्ता करें, ताकि देशों के तनाव में महिलाओं और बच्चों को तकलीफ झेलना न पड़े।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की है. भारत ने बुधवार की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है. इसे लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर हमला किया है और आतंकी अड्डों को नष्ट किया. यह बहुत ज्यादा जरूरी है.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान आतंक को पालता-पोस्ता है और बाहरी दुनिया में इस बात से इंकार करता है. लेकिन चोर की तरह भारत में हमला कराता है. इसका मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है. भारतवासी यही चाहते थे कि आतंकवाद को करारा जवाब दिया जाए.