‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की PM मोदी और सेना की तारीफ

बधाई के पात्र हैं पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ: मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के लोगों को ऐसी कार्रवाई का इंतजार था और इससे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि पिछली 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकुसूर लोगों की हत्या किए जाने के बाद पूरा देश दहशतगर्दों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का इंतजार कर रहा था। इससे पहलगाम हमले के पीड़ित लोगों को भी जरूर कुछ सुकून मिला होगा। उन्होंने बताया कि आज ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ में बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर भारतीय फौज की कामयाबी का जश्न मनाया।

मौलाना यासूब अब्बास – बधाई के पात्र हैं पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
‘ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड’ के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है उसके लिए वह फौज को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो निर्णय लिया उसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। अब्बास ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, उसके बाद पूरा मुल्क यह देख रहा था कि भारत इस पर क्या कार्रवाई करता है। भारत ने जिस तरह से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, उसे लेकर मुल्क में जश्न का माहौल है।

मुजफ्फरनगर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘उत्तर प्रदेश इमाम ऑर्गनाइजेशन’ के अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करके सभी हिंदुस्तानियों की मांग को पूरा किया है। ‘इस्लामिक पाशा लाइब्रेरी’ के प्रभारी कारी मोहम्मद खालिद ने भी भारतीय फौजी और केंद्र सरकार को आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में बेकसूर लोगों की हत्या का बदला लिए जाने के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button