भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, आतंकी ठिकाने तबाह

21 आतंकी ठिकाने मिसाइल हमले से तबाह: पाकिस्तानी मीडिया

100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 21 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।

इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। अब तक अन्य आतंकी ठिकानों पर कुल मिलाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और भारतीय सेना ने भी इस बात को प्रेस ब्रीफ में कन्फर्म किया है। यह पाकिस्तान पर किया गया भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से बात कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत ने सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button