उत्तराखंड के CM ने सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई दी
‘‘जहां भारत की सेना-वहां शौर्य, तेज और अनुशासन

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के लिए भारतीय सेना को बुधवार को बधाई दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में धामी ने पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए कहा कि यह भारत की ओर से ‘आतंकिस्तान’ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है। एक अन्य पोस्ट में संस्कृत के श्लोक से शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘शौर्य तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता।’
उन्होंने इसका हिंदी में अनुवाद करते हुए लिखा, ‘‘जहां भारत की सेना है, वहां शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो-भारत माता की जय।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।