देहरादून पुलिस अलर्ट पर, शहर से गांव तक चलाया सत्यापन अभियान

115 संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ

451 लोगों के किराएदार, नौकरों और मजदूरों सत्यापन न होने पर चालान

देहरादून : ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 451 लोगों के किराएदार, नौकरों और मजदूरों के सत्यापन न कराने चालान किए गए। इसके अलावा 115 संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अलर्ट रहने के निर्देश मिले थे। इसके बाद ही पुलिस फोर्स को शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान में लगाया गया। इस दौरान दो हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया।

सत्यापन न कराने वाले लोगों के चालान किएग। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर भी शहर के कई इलाकों में गश्त की। हालात पर नजर रखते हुए पुलिस हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह हुई कार्रवाई
> सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या – 2117
>  83 पुलिस एक्ट में किये गये चालान- 316
>  83 पुलिस एक्ट में जुर्माना – 31 लाख 60 हजार रुपये
>  81 पुलिस एक्ट में चालानों की संख्या- 135
>  81 पुलिस एक्ट में जुर्माना – 33750 हजार रुपये
>  थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति – 115

Related Articles

Back to top button