S 400 और आयरन डोम से भी बेहतरीन दो और एयर डिफेंस सिस्टम

ये एयर डिफेंस सिस्टम भी हों भारत के पास!

नई दिल्ली :  भारत और पाक के बीच हुए तनाव के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम ने देश की बहुत रक्षा की है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के दो देश सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस का इस्तेमाल करते हैं.

पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर भारत पर ड्रोन हमला करना शुरू कर दिया, जिसका भी भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दो दिनों चले इस तनाव के बाद सीजफायर लागू कर दिया गया, लेकिन इसके कुछ ही घंटे के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. जिसके बाद उसकी जमकर आलोचना की जा रही है. दो दिनों तक पाकिस्तान के खिलाफ चली इस कार्रवाई में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य सुरक्षा कवच बनकर खड़े रहे थे.

क्या आपको पता है कि सिर्फ S-400 और आयरन डोम ही नहीं बल्किअमेरिका और इसराइल के दो अन्या इससे भी बेहतर है। डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल इस्तेमाल करता है. यह मौजूदा समय की बेहतरीन वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है. इसको इजरायल और अमेरिका ने मिलकर बनाया है. यह सिस्टम मीडियम रेंज के रॉकेट, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को 300 किलोमीटर तक मारने की क्षमता रखता है.

डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम
डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल इस्तेमाल करता है. यह मौजूदा समय की बेहतरीन वायु रक्षा प्रणालियों में से एक है. इसको इजरायल और अमेरिका ने मिलकर बनाया है. यह सिस्टम मीडियम रेंज के रॉकेट, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को 300 किलोमीटर तक मारने की क्षमता रखता है. इसकी स्टनर मिसाइल इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड सीकर का इस्तेमाल करती है. इसकी रेंज 7.5 मैक है. यह असली और नकली हथियारों के बीच अंतर करना भी जानती है. साल 2017 में इजराइल ने इसे तैनात किया था.

इजराइली आयरन डोम
इजराइल के आयरन डोम की बात करें तो यह साल 2011 से काम कर रहा है. यह कम दूरी के रॉकेट और तोप के गोलों को 90 फीसदी तक रोकता है. आयरन डोम ELM-2084 राडार और तामिर मिसाइलों का इस्तेमाल करता है. यह इतना बेहतरीन है कि अमेरिका और रोमानिया ने भी इसे खरीदा है.

अमेरिकन डिफेंस सिस्टम
अमेरिका के टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानि थाड (THAAD) को लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. यह बैलिस्टिक मिसाइलों को लास्ट स्टेज तक रोकने में सक्षम है. थाड हिट-टूट-किल टेक्निक का इस्तेमाल करता है और परीक्षण में तो 100% सफल है. इसकी ऊंचाई 150 किलोमीटर है और रेंज की बात करें तो यह 200 किलोमीटर है. थाड में इतना आधुनिक रडार सिस्टम लगा है कि यह 1000 किलोमीटर दूर से ही खतरे को भांप लेता है. अमेरिका ने इसेक साउथ कोरिया और UAE में तैनात किया है.

Related Articles

Back to top button