उत्तराखंड में नई पहल – अब गाड़ियों की नंबर प्लेट हिंदी में!
हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भाषा विभाग का फैसला

देहरादून : उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर आने वाले दिनों में उत्तराखंड में भी वाहनों की नंबर प्लेट पर पंजीयन कोड अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी में अंकित नजर आएगा। भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव पर अनुमोदन दे दिया है। इसके लागू होने पर वाहनों की नंबर प्लेट पर पंजीयन कोड यू के के स्थान पर हिंदी भाषा में भी उ ख से प्रारंभ होगा।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार भाषा विभाग ने परिवहन विभाग के पंजीयन कोड को राजभाषा हिंदी में भी अंकित करने की दिशा में नई पहल की है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम 2009 के आलोक में समय-समय पर जारी विभिन्न शासनादेशों में समस्त शासकीय कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग पर बल दिया गया है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग में यह कदम उठाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में परिवहन विभाग द्वारा संभागीय व उप संभागीय परिवहन कार्यालयों को पंजीयन कोड मात्र अंग्रेजी भाषा में आवंटित किए गए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में पंजीकृत वाहनों पर हिंदी भाषा में पंजीयन कोड आवंटित किए जाते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजभाषा अधिनियम में दी गई व्यवस्था के अनुसार राज्य में वाहनों पर पंजीयन कोड यू के के स्थान पर हिंदी भाषा में उ ख से प्रारंभ करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया गया है। अब परिवहन विभाग के स्तर से इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।