क्या है हारोप ड्रोन, जो बना पाकिस्तान का काल!

20 ज्ञळ विस्फोटक लेकर लक्ष्य पर कमांड मिलने पर हमला करता है

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बन चुके हैं। किसी भी देश ने युद्ध का ऐलान नहीं किया है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने तबाह किए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर जमकर गोलीबारी की जा रही है। वहीं, 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर भी मिसाइल और ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया। इस बीच भारत का हारोप ड्रोन चर्चा में बना हुआ है, जो युद्ध होने पर पाकिस्तान का काल बना है।

हारोप ड्रोन क्या है?
IAI हारोप ड्रोन इजराइल ने बनाया है। इजराइल के अलावा भारत और अजरबैजान भी इस ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। यह एक मानवरहित ‘आत्मघाती’ ड्रोन है, जो 2.5 मीटर लंबा है और इसके पंखों का फैलाव तीन मीटर है। अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार हारोप लगभग 20 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकता है और सात घंटे तक हवा में रह सकता है। हवा में रहने के दौरान यह ड्रोन 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

घात लगाकर हमला करता है यह ड्रोन
यह ड्रोन इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है। IAI हारोप से आशय इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एडवांस्ड लोइटरिंग म्यूनिशन सिस्टम से है। इसके नाम में IAI निर्माता कंपनी का नाम है, जबकि हारोप इस मॉडल का नाम है। यह इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के MBT मिसाइल डिवीजन द्वारा विकसित एक लोइटरिंग म्यूनिशन (LM) है। लोइटरिंग म्यूनिशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह घात लगाकर हमला करता है। यह ड्रोन युद्ध के मैदान के ऊपर मंडराते हुए अपने लक्ष्य का इंतजार करता है और उसके सामने आने के बाद ऑपरेटर के आदेश पर हमला करता है।

Related Articles

Back to top button