हल्द्वानी में भाजपा ने निकली तिरंगा यात्रा
सीएम धामी ने भरा जोश, सड़कों पर हजारों की भीड़; नारों से गूंजा शहर

हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) : ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा ने आज हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। शनिवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। स्थानीय सांसद अजय भट्ट के साथ नैनीताल के सभी भाजपा विधायक व जिला कमेटी ने हजारों लोगों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर भारत के एकजुट होने का संदेश दिया।
शहीद स्मारक स्थल पर पहुंची यात्रा सभा में बदली और सीएम धामी ने भारतीय सेना के शौर्य, वैभव, पराक्रम को नमन किया। कहा कि आज भारत बदल गया है। आतंकिस्तान को धूल चाटने का ताकत यदि किसी देश में है तो वह भारत में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प का परिणाम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि आज भारत जिस तरह सभी धर्म, जाति, संप्रदाय के लोगों के साथ एकजुट है, यही एकजुटता आगे भी बनी रहे। कार्यक्रम के बाद सीएम ने पूर्व सैनिकों के साथ छात्रों से भी मुलाकात की। सबसे हाथ मिलाया। एक-एक कर मौजूद पूर्व सैनिक और छात्रों को बधाई दी।