हरिद्वार के फल व्यापारियों द्वारा ‘तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार’ का निर्णय

हरिद्वार : भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच तुर्किये समेत कई देशों के द्वारा पाकिस्तान का साथ दिए जाने के बाद व्यापारियों ने कई देशों के सामान का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। तुर्किये व अजरबैजान समेत कई देशों की वस्तुओं की बिक्री व्यापारियों ने अपनी दुकान पर बंद कर दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इनके सामान की बायकॉट के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

अब हरिद्वार के फल व्यापिरायों ने तुर्किये के उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद हरिद्वार के फल व्यापारियों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

हरिद्वार में एक उपभोक्ता ने कहा कि हम उत्पाद कैसे खरीद सकते हैं और ऐसे राष्ट्र का समर्थन कैसे कर सकते हैं जो हमारे दुश्मनों के साथ खड़ा है। हम उन राष्ट्रों का समर्थन करेंगे जो हमारे साथ खड़े हैं। इसलिए लोगों ने तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। जो व्यापारी पहले से ही तुर्की उत्पाद ला चुके हैं, हमने उनसे कहा है कि वे तुर्की के और उत्पाद बाजार में न लाएं। हमारे लिए हमारा राष्ट्र सबसे पहले है।

एक फल व्यापारी ने बातचीत में कहा कि हम लगभग सभी फल बेचते हैं। लेकिन ज्यादातर हम तुर्की से केवल सेब ही लाते हैं, लेकिन अब हमने उनका बहिष्कार करने का फैसला किया है। हम तुर्की के उत्पाद न तो लाएंगे और न ही बेचेंगे। उपभोक्ता आम तौर पर पूछते हैं कि फल तुर्की का है या नहीं। अगर उत्पाद तुर्की का नहीं है तो वे खरीद लेते हैं। हमने तुर्की के उत्पाद लाना बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button