पाकिस्तान ने भारत पर दाग दी थी अपनी ये सबसे खतरनाक मिसाइल?

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से खंडन करते आया बयान

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से उन खबरों का खंडन किया गया है, जिसमें कहा गया था कि भारत के खिलाफ उसने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शाहीन मिसाइल के इस्तेमाल को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं।

दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ साथ चीनी ए-100 और फतह I/II MLRS हथियारों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने स्मर्च MLRS का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान की शाहीन और अन्य मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए भारत ने एस-400 के साथ साथ स्वदेशी आकाश डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि भारतीय मीडिया में चल रही खबरें निराधार हैं और पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया था।

इंडियन आर्मी की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो के जरिए ही पता चला है पाकिस्तान ने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइस के साथ-साथ चीनी ए-100 और फतह I/II MLRS हथियारों का भी इस्तेमाल किया है. पाकिस्तान की इस शाहीन और अन्य मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए भारत ने एस-400 के साथ-साथ आकाश डिफेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया.

भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांडने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलों को भारत ने हवा में ही तबाह कर दिया.

शाहीन मिसाइल की क्षमता क्या है?
शाहीन सीरीज में अलग अलग क्षमताओं वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। इसका रेंज 750 किलोमीटर से शुरू होता है और इसका पेलोड 1000 किलोग्राम से शुरू होता है। इसकी रफ्तार Mach 8 यानि आवाज की रफ्तार से 8 गुना तेज है और इसकी सटीकता 100 मीटर के अंदर है।

अगर हम शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल की बात करें तो इसका रेंज 1500-2000 किलोमीटर के बीच है। जिसकी सटीकता 50 मीटर के अंदर है। वहीं पाकिस्तान ने शाहीन-3 का डिजाइन भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक हमला करने के लिए किया हुआ है। इसका पेलोड भी 1000 किलो से ज्यादा है। शाहीन-2 की क्षमता भारत के दिल्ली, जयपुर, भोपाल और नागपुर तक पहुंचने की है।

Related Articles

Back to top button