बाराबंकी जिले में धर्मांतरण नेटवर्क!

पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया, 100 लोग सभा में थे शामिल

लखनऊ/बाराबंकी : बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर मजरे बांकीपुर गांव में रविवार को एक मकान की छत पर धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। करीब 100 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे जिनमें अधिकांश गौतम बिरादरी के थे।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजक राधेश्याम गौतम मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर एक वैगनार गाड़ी और दर्जनों मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button