WHO में राइट टु रिप्लाई के तहत पाकिस्तान को भारत का जवाब

'आतंकवाद को जन्म देने वाला कर रहा दिखावा'

जिनेवा(स्विट्ज़रलैण्ड) : पाकिस्तान की चालाकियों की भारत ने एक बार फिर पोल खोल दी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंच से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और जमकर खरी खोटी सुनाई है। आतंकवाद के मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ में भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा कि आतंकवाद को जन्म देने वाला आज खुद को पीड़ित होने का दिखावा कर रहा है।

भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बेनकाब कर दिया। अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का सेंटर है और उसे पीड़ित होने का ढोंग करने का कोई हक नहीं। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देकर पालता है और दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या में पाकिस्तान से ट्रेन किए गए आतंकवादी शामिल थे। इन आतंकियों ने लोगों को उनके परिवार के सामने गोली मारी।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अनुपमा सिंह ने कहा कि भारत ने पूरी सटीकता और फोकस के साथ सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान सिंधु जल संधि को लेकर भी झूठा नरेटिव गढ़ रहा है। वो लगातार क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को बढ़ावा देकर हर समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

भारत ने कह दिया है-आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे
भारत अब पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठा प्रचार करने को लेकर पूरी दुनिया में बेनकाब कर रहा है और इसी कड़ी में विश्व स्वास्थ्य संगठन में पाक को घेरते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है। बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद पर कड़ा रूख अपनाया है और साफ शब्दों में कह दिया है कि आतंकवाद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत ने आतंक का बदला लिया, पूरी दुनिया को बताएगा सच
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में बैठे आतंक का बदला लिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हुआ और दोनों ओर से हमले किए गए। फिर दोनों देशों ने आपसी सहमति से सीजफायर का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं कि आतंकवादी उसके ही देश में छुपकर बैठे हैं। वह बार बार खुद को दुनियाभर में पीड़ित बताने की कोशिश कर रहा है।

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर में शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान का झूठ बेनकाब करने के लिए भारत दुनिया के कई देशों में अपने प्रतिनिधि भेज रहा है। ये प्रतिनिधि विदेशों में पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलेंगे और दुनिया को बताएंगे कि किस तरह भारत में आतंकी भेजकर पाकिस्तान दुनिया में खुद को पीड़ित बताने की कोशिश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button