STF द्वारा पकड़े गये पांच बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू

देहरादून : पटेलनगर क्षेत्र से जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़े पांच बांग्लादेशियों को डिपोर्ट (देश से बाहर) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
पता चला कि ये भी यहां पर मजदूरी करने के लिए आए थे। इन्हें यहां लाने वालों की तलाश भी की जा रही है। बता दें कि चार दिन पहले क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र से पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी यहां एक भारतीय महिला के साथ रह रहे थे।
इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और सभी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार संदिग्धों की तलाश और धरपकड़ की जा रही है।
इसी बीच मंगलवार रात को भी एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने मिलकर पटेलनगर क्षेत्र में एक बस्ती में छापा मारा था। यहां से चार संदिग्ध महिलाओं और एक पुरुष को पकड़ा गया। पूछताछ में ये सभी कोई वाजिब जवाब नहीं दे पाए। जांच की गई तो पता चला कि सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि इन्हें भी दिल्ली या अन्य जगहों के किसी ठेकेदार ने ही देहरादून तक पहुंचाया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इनके सूत्रों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इन पांचों को भारत सरकार के नियमानुसार देश से बाहर करने की तैयारी की जा रही है।