बदायूं की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयानक आग का तांडव़

एक के बाद एक तेज ब्लास्ट, चपेट में आए 100 से ज्यादा घर

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीती देर-रात तेज आंधी और बारिश के बीच भीषण आग ने जनपद के तीन अलग-अलग स्थानों पर जमकर तांडव मचाया। उझानी क्षेत्र स्थित मेंथा ऑयल फैक्ट्री में संदिग्ध हालत में भीषण आग लग जाने के दौरान तेज धमाके सुने गए। जिससे आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। वहीं सहसवान के गांव जामनी और जरीफनगर के गांव सोनबूढी में 100 घरों में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

दरअसल उझानी क्षेत्र में सहसवान रोड़ स्थित मनोज गोयल की मेंथा ऑयल फैक्ट्री में बुधवार देर-रात संदिग्ध हालत में अचानक भीषण आग लग जानें के बाद अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान पर आग का गुब्बार दिया।

देर-रात तक मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग के बीच एक के बाद एक तेज ब्लास्ट (धमाके) हुए जिससे आसपास के गांव और उझानी नगर में दहशत सी व्याप्त हो गई। हालांकि फैक्ट्री में लगी आग से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आसपास के गांवों को पुलिस प्रशासन ने खाली करा दिया सूचना के बाद डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह समेत फायर बिग्रेड की गाडियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिशें देर-रात तक की गई।

उझानी निवासी मनोज गोयल की कूढा नर्सिंगपुर में स्थित मेंथा ऑयल की फैक्ट्री है। जिसमें क्रिस्टल बनाया जाता। फैक्ट्री करीब 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैली हुई है।बुधवार देर-रात फैक्ट्री की प्रयोगशाला में तेज धमाकों होना शुरू हो गए और भीषण आग लग गई। आसपास रहने वालों ने जब देखा तो हडकंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि घंटों तक आग तक जाने की कोई हिम्मत नही जुटा पा रहा था। आग का विकराल रूप देख आसपास के गांवों को खाली करा दिया किया। और फिर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।

इधर जरीफनगर क्षेत्र के गांव सोनीबूढी में अचानक आग लग गई आग की चपेट में गांव के दर्जनों घर आ गए। हादसे में मकान व उसमें रखा घरेलू सामान जल कर राख हो गया पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास किए जानें लगे। वहीं गांव के बच्चे समेत लोगों व जानवरों को बाहर निकाला गया इस दौरान वीरपाल नामक एक ग्रामीण को चोट लग गई है।

इसके अतिरिक्त सहसवान इलाके के गांव जामनी में अचानक से आग लग गई और गांव में फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची कई घर आग की चपेट में आ गए। वहीं आग लगने से आठ पशु झुलस गए है। अलग-अलग जिले में भीषण आग लगने की घटनाओं में भारी लोगों का भारी नुकसान हुआ है। बदायूं डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने रात में मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button