सपा से निष्कासन के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे विधायक राकेश प्रताप

बोले- सनातन का अपमान नहीं सहन करूंगा, विचारधारा की राजनीति करूंगा

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद समाजवादी पार्टी से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह सोमवार को पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे। भाले सुल्तान पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए।

राकेश प्रताप सिंह ने मंच से कहा कि मैं विधायक रहूं या नहीं, राजनीति करूं या छोड़ दूं लेकिन हिंदू धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अगर मैं रामचरितमानस जलाने पर तालियां बजाता, सनातन धर्म का अपमान सह लेता तो शायद आज पार्टी में होता। लेकिन मुझे न तो अपनी विधायकी प्यारी है और न ही कुर्सी, अगर धर्म पर आंच आए तो सबसे पहले आवाज मेरी उठेगी।

उन्होंने दावा किया कि सपा में यादव कार्ड खेला जा रहा है और बाकी को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस दौरान मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूलों की वर्षा और नारेबाजी के बीच उन्होंने कहा कि गौरीगंज की जनता ने उन्हें तीन बार विधायक बनाया और आज भी उन्हें जनता पर उतना ही भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब विचारधारा की राजनीति करेंगे और धर्म, संस्कृति तथा क्षेत्रीय सम्मान की रक्षा को प्राथमिकता देंगे।

Related Articles

Back to top button