2 महाद्वीप 5 देश : 10 साल में सबसे लंबी कूटनीति यात्रा पर PM मोदी

180 साल पहले समुद्र से गये थे भारतीय, उस देश की यात्रा पर PM मोदी

नई दिल्ली : पीएम मोदी आज बुधवार 2 जुलाई 2025 से घाना समेत 5 देशों की यात्रा पर निकल गए हैं. पीएम की इस यात्रा का मकसद कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को भी मजबूत करना है. 8 दिनों की इस यात्रा में वह घाना, ब्राजील, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया जाएंगे. बता दें कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो ऐसा कैरेबियाई देश है, जहां 180 साल पहले समुद्र के रास्ते भारतीयों ने यहां की धरती पर कदम रखा था.

धानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 10 वर्षों की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक यात्रा पर रवाना हुए। 9 जुलाई तक चलने वाला यह दौरा पांच देशों को कवर करेगा। ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ दक्षिण अमरीकी, कैरेबियाई और अफ्रीकी देशों पर केंद्रित इस दौरे का उद्देश्य भारत की वैश्विक भागीदारी को बढ़ाना है।

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद उत्साह है. इस दौरान वह त्रिनिनाद की प्रधानमंत्री कमला पसार्ड बिसेसर और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू से मुलाकात करेंगे. दोनों ही भारतवंशी महिलाएं हैं और खुद को भारत की बेटियां बताती हैं. इसके अलावा पीएम त्रिनिदाद में देश की संसद के संयुक्त सत्र और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. बता दें कि त्रिनिदाद की कुल आबादी का तकरीबन 45 प्रतिशत हिस्सा भारतीयों का है. पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच कृषि,फार्मा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर में सहयोग को लेकर चर्चा होगी.

घाना में ऐतिहासिक संबंधों और आर्थिक सहयोग को मिलेगी मजबूती
पीएम की यात्रा की शुरुआत घाना से हो रही है. वह यहां 2 दिन रहेंगे. पिछले 3 दशकों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहा है. इस दौरान दोनों देश के नेता ऊर्जा, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. घाना के बाद पीएम 405 जुलाई 2025 को त्रिनिदाद जाएंगे और फिर वहां से अर्जेंटिना की यात्रा करेंगे. यहां वह कृषि, खनन, रक्षा, तेल-गैस, व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टर को लेकर अर्जेंटिना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बातचीत करेंगे.

घाना (2-3 जुलाई) : वैक्सीन हब स्थापना
प्रधानमंत्री मोदी की पहली और किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा है। इस दौरान घाना की संसद को संबोधित करेंगे और वैक्सीन हब की स्थापना का समर्थन करेंगे। इस दौरान मोदी ऊर्जा, रक्षा व विकास सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

त्रिनिदाद (3-4 जुलाई) : सांस्कृतिक प्रभाव
पीएम कमला परसाद बिसेसर के निमंत्रण पर 25 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। द्वीपीय राष्ट्र में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से अहम यात्रा है।

अर्जेटीना (4-5 जुलाई) : आर्थिक सहयोग
पीएम मोदी राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान रक्षा कृषि खनन, नवीकरणीय, उर्जा, व्यापार और निवेश जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। भारत और लैटिन अमेरिका के संबंधों को नया आयाम मिलेगा।

ब्राजील (5-8 जुलाई) : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह उनका चौथा ब्राजील दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ भारत एक सशक्त आवाज उठाएगा। संभव है कि ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले की निंदा की जाए।

नामीबिया (9 जुलाई) : यूपीआई विस्तार
अंतिम चरण में पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान संसद को संबोधित करेंगे। 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। इस दौरान यूपीआई के कार्यान्वयन को लेकर एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।

Related Articles

Back to top button