अयोध्या में प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के घर पर सीबीआई छापा

फर्जी डिग्री प्रकरण की जांच टीम से शिक्षा विभाग में हलचल

अयोध्या (UP) : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को रीडगंज क्षेत्र के निवासी एक प्राइमरी शिक्षक के घर पर छापा मार फर्जी डिग्री प्रकरण की जांच की है। बताया जा रहा कि टीम दिल्ली के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां जांच करने पहुंची है। मामला बीफार्मा की फर्जी डिग्री देने से जुड़ा है।

बुधवार सुबह से ही अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के रीडगंज मोहल्ले के पास गुलाबाड़ी एक घर में CBI की एंटी करप्शन टीम की छापेमारी चल रही है. ये मकान संतोष झा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है, जिसके घर में एक महिला पेशे से टीचर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बी फार्मा की फर्जी डिग्री से जुड़ी हुई है. छापेमारी कार्रवाई बीते 14 घंटे से चल रही है. इस दौरान घर का कोई भी सदस्य अभी तक बाहर नहीं आया है और न ही कोई अंदर गया है.

दिल्ली की एक संस्था फर्जी तरीके से एडमिशन करा कर फर्जी डिग्री दे रही थी। इसकी शिकायत सीबीआइ की एंटी करप्शन सेल दिल्ली में हुई थी। इसके बाद संस्था के चेयरपर्सन पर मुकदमा दर्ज करके टीम ने जांच शुरू की। जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो अयोध्या निवासी एक शिक्षक की भी संलिप्तता पाई गई। उस शिक्षक से पूछताछ करने के लिए टीम ने उसके आवास पर छापा मारा है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली की एक संस्था के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी कि कुछ लोग बी फार्मा की फर्जी डिग्री पैसे के लालच में दे रहे हैं. जानकारी मिलते ही सीबीआई की टीम एक्टिव हो गई और फिर देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये छापेमारी भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसमें नकली डिग्रियां जारी की जा रही थी.

ये उसी मामले से संबंधित बताया जा रहा है. मामले की जांच के तार अयोध्या से जुड़ने के बाद सीबीआई की टीम कोतवाली नगर क्षेत्र में पहुंची. बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई टीम को घर के अंदर से 15 लख रुपए से अधिक का कैश और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. जिसको लेकर घर के सदस्यों से सीबीआई की टीम अलग-अलग कमरे में पूछताछ कर रही है. पूरे घर को सील कर दिया गया है. सीबीआई की छापेमारी की खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई है.

 

Related Articles

Back to top button