मकान की छत पर गिरी चट्टान, परिवार ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड में बारिश आफत बन कर बरसी

चमोली (उत्तराखंड) : जिले के कपीरी पट्टी के कनखुल मल्ला में भारी बारिश के चलते एक बड़ी चट्टान मकान की छत पर गिर गई। मकान को अंदर और बाहर से काफी नुकसान हुआ है। वहीं भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे उमटा के पास बंद है।

मकान की छत पर चट्टान टूटकर गिरने से पुष्कर सिंह बिष्ट को काफी नुकसान हुआ है। परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बदरीनाथ नेशनल हाइवे उमटा के पास बंद होने से लोगों को देवतोली सिवाई होते हुए बदरीनाथ सहित अन्य स्थानों को भेजा जा रहा। तीन जुलाई को भारी बारिश के चलते उमट्टा क्षेत्र में बद्रीश होटल के पास भूस्खलन हो गया, जिससे हाईवे पर मलबा जमा हो गया। इसके कारण यातायात बाधित हो गया।

बदरीनाथ हाईवे दो घंटे रहेगा बंद, 5000 लोग प्रभावित
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक अस्थायी रूप से मार्ग बंद रखा है। इस दौरान हल्के दोपहिया वाहनों को कर्णप्रयाग-सिवाई-कालेश्वर मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही कर्णप्रयाग पेयजल योजना की लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगभग 5000 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसकी मरम्मत जल संस्थान द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस और राजस्व टीमें मौके पर तैनात हैं। प्रशासन ने यात्रियों से मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button