उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान दस फीट से ऊंची कांवड़ पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी उत्तराखंड के निर्णय पर अपनी सहमति दी , मानकों के विपरीत आने वाले डीजे वाहनों को वापस भेज रही!

देहरादून : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थागत चुनौतियां को देखते हुए प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही ऊंचे डीजे सिस्टम पर भी रोक लगाई गई है। उत्तराखंड, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की मीटिंग में 10 फीट से अधिक ऊंची कांवड़ पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
बॉर्डर पर मानक से अधिक ऊंचाई वाले कांवड़ और डीजे को रोका जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ कांवड़िये अब भी 12 फीट या उससे अधिक ऊंची कांवड़ लेकर आ रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और तय मानक के अनुसार ही कांवड़ बनाएं।
कांवड़ियों का उमड़ रहा सैलाब
उत्तराखंड में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। गंगाजल लेने के लिए हर की पैड़ी सहित हरिद्वार के तमाम घाटों पर कांवड़िये नजर आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों से आने वाले कांवड़िये गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान भी कर रहे हैं।
कांवड़ियों की सुरक्षा और शहर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम भी किए हुए हैं। हालांकि कुछ उपद्रवी कांवड़िये अब भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान नियम की अनदेखी
वहीं 12 फीट से ऊपर की कांवड़ों को लाने पर भी पुलिस ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन फिर भी कुछ कांवड़िये मनमानी करते हुए 12 फीट से ऊपर की कांवड़ असेंबल कर कर ला रहे हैं। इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि असेंबल कर 12 फीट से ऊंची कांवड़ों को बनाया जा रहा है, जिस पर रोक लगाई गई है।