हिमाचल में बर्फबारी, उत्तराखंड में पाला, अभी होगा विंटर रिटर्न्स ,कई राज्यों को भिगोएगी बारिश
दिल्ली एसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ने वाला तापमान हो सकता है.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में सुबह-शाम की ठंड बाकी रह गई है. दिन में तेज धूप देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को शीतलहर से राहत मिली है, धूप इतनी तेज है कि ज्यादा देर बैठ जाने से गर्मी का एहसास होने लग जाता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम करवट बदल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में फरवरी की शुरुआत में बारिश हो सकती है. कश्मीर की बात करें तो वहां भी सबसे ज्यादा ठंड वाला दौर खत्म हो गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कई जगहों बारिश की और बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है.
दिल्ली का मौसम
31 जनवरी यानी शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों का तापामान सुबह साढ़े 5 बजे 10.8 डिग्री मांपा गया है. यहां अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है. बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे कुछ दिन और ठंड का एहसास हो सकता है. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी यह असर देखने को मिल सकता है.
कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां खत्म
कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि मानी जाने वाली 40 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-कलां’ गुरुवार को धूप के साथ खत्म हो गई. इसके साथ ही दिन के अंत में बादल छाए रहने से बारिश होने की उम्मीद जगी है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सबसे ज्यादा ठंड वाले दिन) 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. ‘चिल्ला-ए-कलां’ की 40 दिनों की अवधि के दौरान हिमपात की सबसे ज्यादा संभावना होती है. इस शीतकाल में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के पहले ही दिन श्रीनगर में पारा शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था, जिसने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हिमाचल और उत्तराखंड
हिमाचल की बात करें तो यहां अभी ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल स्पीति इलाके में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. फिलहाल इन इलाकों में बादलों का आवाजाही जारी है. वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां सुबह के समय पाला पड़ने के साथ-साथ धुंध देखने को मिल रही है. जिससे लोगों को अभी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.