लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पीठ दर्द से तड़प उठे सोनू निगम, सुनाई बीती रात की आपबीती
संगीत की दुनिया के मशहूर गायक सोनू निगम इन दिनों मेंटल और फिजिकल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी पीठ में ऐसा दर्द हुआ कि सिंगर तड़प उठे. अपनी इसी तकलीफ को बयां करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, जो अपनी आवाज और गानों से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. इन दिनों हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. हाल ही में पुणे में कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें अचानक पीठ में तेज ऐंठन का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत बहुत खराब हो गई.
‘कल हो ना हो’, ‘तेरा मिलना पल दो पल का’, ‘अभी मुझ में कहीं’, ‘ये दिल दीवाना’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर ने एक वीडियो भी शेयर किया है. अपने वीडियो में वो लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पीठ में उठे दर्द को बयां करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, पीठ में तेज दर्द होने के बाद भी कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और अपने पूरे जोश के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी. हालांकि, जैसे उनके फैंस को ये पता चला कि सिंगर की तबीयत ठीक नहीं है तो उनकी चिंता बढ़ गई.
अचानकर पीठ में उठा तड़पा देने वाला दर्द
सोनू निगम ने इस घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को पूरी आपबीती बताई. उन्होंने बताया, ‘ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल दिन था, लेकिन सटिस्फैक्शन देने वाला भी. गाने के दौरान मेरी रीढ़ में ऐंठन हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाला. मैं हमेशा अपने दर्शकों और फैंस को बेहतरीन एक्सपीरियंस देना चाहता हूं. इसलिए मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की’. सिंगर ने आगे बताया कि ये दर्द उनके लिए असहनीय था और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे किसी ने उनकी रीढ़ में सुई चुभा दी हैं.
मां सरस्वती का आशीर्वाद था साथ- सोनू निगम
उन्होंने बताया, ‘अगर मेरी रीढ़ ज़रा भी हिलती, तो ऐसा लगता जैसे वह सुई अंदर घुस जाएगी’. उन्होंने बताया, ‘लेकिन मां सरस्वती का आशीर्वाद मेरे साथ था, जिससे मैं ये सब कर पाया’. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा, ‘कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था’. साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया. जैसे ही उनकी ये पोस्ट फैंस तक पहुंची कमेंट्स सेक्शन उनकी हेल्थ को लेकर चिंता से कमेंट्स से भर गया. उनके तमाम फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और अपना प्यार भेज रहे हैं.
फैंस ने जाहिर की चिंता
एक यूजर ने लिखा, ‘सरस्वती मां हमेशा अपने प्यारे बच्चे का साथ देती हैं. आप हमारे लिए प्रेरणा हैं, आपकी हिम्मत और जज्बे को सलाम!’. एक और यूजर ने लिखा, ‘आप भगवान का दिया हुआ अनमोल उपहार हैं, कृपया अपना ख्याल रखें’. एक और यूजर ने लिखा, ‘आपको दर्द में देखकर दुख हो रहा है, लेकिन आप फिर भी नाचते और गाते रहे! आप सच में एक चमत्कार हैं. जल्दी ठीक हो जाएं सर… माता रानी आपको हमेशा आशीर्वाद दें सोनू निगम बहुत सारा प्यार’.