शिवलिंग से लिपटे नजर आए अक्षय कुमार, शिवरात्रि से पहले रिलीज होगा भक्तिमय गाना
महादेव भक्तों के लिए अच्छी खबर है. महाशिवरात्रि से पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाकाल चलो गाना लेकर आ रहे हैं, जो कल यानी 18 फरवरी को रिलीज होगा.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महादेव भक्तों के लिए उपहार लेकर आए हैं. जी हां, महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों के लिए अक्षय कुमार भक्तिमय गाना लेकर आ रहे हैं. जिसकी एक झलक एक्टर ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी, जिसमें वह शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो एक शिव भक्त के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक्टर ने शिवलिंग को पकड़कर रखा है. साथ ही वह कई रंगों से रंगे हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि, ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल यानी की 18 फरवरी को. महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, ‘महाकाल चलो’ कल रिलीज हो रहा है.
18 फरवरी को रिलीज होगा महादेव को समर्पित ये गाना
बता दें, महादेव को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है. वहीं, इस गाने का म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज ने दिया है. गाने के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. वहीं, गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है. बता दें, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर इस गाने को रिलीज किया जा रहा है. वहीं, पोस्टर देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. महाकाल को समर्पित यह गाना 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
अक्षय कुमार फ्रंट वर्क
फ्रंट वर्क की बात करें, तो एक्टर को हाल ही में स्काई फोर्स मूवी (Sky Force Movie) में देखा गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, इससे पहले अक्षय को ‘सिंघन अगेन’ में देखा गया था.