फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा
मलयालम फिल्मों के मशहूप अभिनेता अजित विजयन का रविवार को निधन हो गया. वे 57 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी धान्या और दो बेटियां गायत्री और गौरी हैं. इस खबर के सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

मलयालम फिल्म और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता अजीत विजयन का 57 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने कोच्चि में आखिर सांस ली. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘ओरु इंडियन प्रणयकथा’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘बेंगलुरु डेज़’ (तमिल) और ‘5 सुंदरिकल’ (कुलंते भार्या) जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल है.
इसके अलावा, वे कई फेमस टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. जहां उनकी दमदार एक्टिंग को सराहा गया. अजीत विजयन एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो शास्त्रीय कला से गहराई से जुड़ा था. वे फेमस कथकली कलाकार कलामंडलम कृष्णन नायर और मोहिनीयाट्टम नृत्यांगना कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा के पोते थे. उनके पिता सी.के. विजयन और मां कला विजयन भी कला जगत से जुड़े थे.
कई फिल्मों और टीवी शो का रहे हिस्सा
उनके चाचा मशहूर अभिनेता कलाशाला बाबू थे. अजीत अपने पीछे पत्नी धन्या और बेटियां गायत्री और गौरी को छोड़ गए हैं. ‘5 सुंदरिकल’ फिल्म में अजीत विजयन ने अंबीस्वामी नाम का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के ‘कुलंते भार्या’ नाम के भाग में वे नजर आए, जिसमें मुख्य भूमिका में दुलकर सलमान थे. इस कहानी का स्टाइल कुछ ‘रियर विंडो’ जैसा था, जहां दुलकर ने एक फोटोग्राफर का किरदार निभाया था.
हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे दिग्गज अभिनेता
वो कुछ समय के लिए अपंग हो जाता है, खिड़की से दूसरों की ज़िंदगी झांकता है. इस भाग का निर्देशन अमल नीरद ने किया था, जबकि पटकथा उन्नी आर. रेनाडिवे, जिनू बेन और रीनू मैथ्यूज ने लिखी थी. फिल्म का खूबसूरत संगीत गोपी सुंदर ने दिया था. इसके अलावा, अजीत विजयन ने तमिल फिल्म ‘बेंगलुरु डेज़’ में एक ज्योतिषी की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आज भले ही हो वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा.