जाने आज का राशिफल
07 फरवरी शुक्रवार के दिन चंद्रमा वृष राशि और अपने नक्षत्र रोहिणी में रहेंगे जबकि आज के दिन ऐन्द्र, यमघंट, यमदंष्ट्र और रवि योग है. आज की सकारात्मक और और नकारात्मक परिस्थितियों के बीच कैसा बीतेगा आपका दिन. किन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए आपको रहना होगा तैयार.जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष : मेष राशि के लोग विपरीत परिस्थिति में खुद को संभालकर रखें. व्यापारी वर्ग बिजनेस की योजना पर काम करेंगे. बातों को अनसुना करने के कारण युवा वर्ग के हाथों से कोई बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं. अपने पार्टनर की बातों बातों को गंभीरता से सुने, रिश्ते को संभालने के लिए एक दूसरे की भावनाओं को समझना जरूरी है. निजी जीवन की समस्या को रिश्तों पर हावी न होने दें. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य करने की योजना बनेगी. सर्वाइकल और सिर दर्द की समस्या के कारण दिनचर्या कुछ अस्त व्यस्त हो सकती है.
वृष : इस राशि के लोग आसपास के लोगों से सतर्क रहें, आपके प्रति लोगों के मन क्रोध और ईर्ष्या बढ़ने की आशंका है. महिला सहकर्मी के साथ नजदीकी बढ़ने की संभावनाएं हैं, जिस पर आपको नियंत्रण करना है. व्यापारी वर्ग अपनी योजनाएं की जानकारी किसी को न दे, साथ ही आज के दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आगे बढ़ सकते है. अकारण युवा वर्ग का मन शांत और उदास रहेगा, लोगों से मिलना जुलना भी कम पसंद करेंगे. पारिवारिक माहौल ठीक-ठाक रहेगा, जरूरी कार्यों के चलते घर पहुंचने में देरी होगी. गैस्ट्रिक और कब्जियत की समस्या से परेशान हो सकते हैं, अपना ध्यान रखें.
मिथुन : मिथुन राशि के लोगों के मन करियर में आगे बढ़ने की उत्सुकता जागेगी, ली गई जिम्मेदारियां को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे. धार्मिक किताबें स्टेशनरी आदि का काम करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. बीते दिन की अपेक्षा आज मन कुछ शांत रहेगा रिश्तो में सुधार लाने के भी प्रयास करेंगे. सिंगल लोग किसी खास व्यक्ति से मिलने के लिए तैयार रहें, जीवन में किसी नए व्यक्ति की दस्तक हो सकती है. माता जी की सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा, काम के साथ साथ उनका भी ध्यान रखें. शारीरिक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे. महिलाएं स्किन केयर को लेकर काफी एक्टिव रहेगी, आज के दिन कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं.
कर्क : इस राशि के लोग जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला या कार्य करने से बचें. बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, गुरु मार्गदर्शन लेने की जरुरत पड़ सकती है. संतान की उपलब्धि से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है. परिवार के आर्थिक खर्चों में योगदान देना पड़ सकता है, ऐसे में आज से ही बजट बनाकर चलें. त्वचा से जुड़ी एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में किसी भी नए सौंदर्य उत्पाद या दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सीय सलाह अवश्य लें.
सिंह : सिंह राशि के लोग महत्वपूर्ण कार्यों को टालने की गलती न करें, समय भले अधिक लगे लेकिन उसे तत्काल करने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग आर्थिक नुकसान की भरपाई करने का अवसर मिलेगा. प्रेम प्रसंग या साथी की बातों को लेकर युवा आज के दिन परेशान रह सकते हैं. सोशल मीडिया पर सक्रियता बनाए रखें, लेकिन किसी भी तरह की भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें. दिनचर्या को व्यवस्थित करने का प्रयास करें क्योंकि व्यस्तता के चलते परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त आराम करें, क्योंकि नींद की कमी से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
कुंभ : कुंभ राशि के लोगों का कार्यस्थल पर किसी से मनमुटाव होने की आशंका है, इस तरह की स्थिति से बचने का प्रयास करें. कर्मचारियों पर नजर रखें, उनकी लापरवाही बढ़ने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए एक बार के प्रयास में सफलता मिलने में संदेह है, इसलिए यदि एक से दो बार मेहनत करनी पड़ी, तो हताश न हो. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को समग्र अध्ययन के बजाय अपने कमजोर पक्षों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करना का मौका मिलेगा, जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज मिलने की भी संभावना है. कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, इसलिए दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का उपयोग करें.