केतु 18 साल बाद सूर्य के घर में करने जा रहा प्रवेश, इन 3 राशियों के नौकरी-कारोबार में हो जाएंगे वारे-न्यारे
वैदिक शास्त्रियों के अनुसार केतु को पापी या छाया ग्रह भी कहा जाता है. वह अब 18 साल बाद सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहा है. इसके प्रभाव स्वरूप कई राशियों का भाग्योदय होने जा रहा है.

ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह माना गया है. यानी कि एक ऐसा ग्रह, जो वास्तव में नहीं है लेकिन उसका प्रभाव सर्वत्र महसूस किया जाता है. बाकी ग्रहों की तरह केतु भी एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करता है. उसका यह गोचर 18 महीने बाद होता है. केतु ग्रह फिलहाल कन्या राशि में गोचर कर रहा है. इस साल मई में वह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस गोचर की वजह से कई राशियों का भाग्योदय होने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
केतु गोचर 2025 से किन राशियों को होगा फायदा