अयोध्या दौरे पर अस्पताल में कमियां मिलने पर भड़के डिप्टी CM बृजेश पाठक

सेंटर में न डॉक्टर दिखे और न ही सुविधाएं नजर आईं

अयोध्या : डिप्टी CM व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को अयोध्या दौरे पर थे. इस दौरान वह रुदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित सुनवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने 30 बेड वाले इस सेंटर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. कमियां मिलने पर स्टाफ को फटकार भी लगाई. जांच के बाद कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

डिप्टी सीएम को सुनवा CHC सेंटर में दवाइयां नहीं मिलीं. 30 बेड के स्थान पर दो अलग-अलग कमरों में केवल 4 बेड ही मौजूद मिले. इन पर भी गद्दे नहीं बिछे थे. इस पर उन्होंने मौजूद डॉक्टरों पर नाराजगी जताई. स्टाफ से पूछा कि कहां है 30 बेड का अस्पताल?. CMO को भी मौके पर बुलाने के लिए कहा. डिप्टी सीएम ने सेंटर के अन्य कमरों में भी घूमकर जायजा लिया.

बताते चलें कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर रुदौली में आयोजित गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उसके पहले ही वह रुदौली के सीएचसी सेंटर में निरीक्षण करने पहुंच गए. सेंटर में न डॉक्टर दिखे और न ही सुविधाएं नजर आईं.

डिप्टी सीएम ने बताया कि वह सीएचसी सेंटर का निरीक्षण करने के लिए आए थे. यहां पर काफी कमियां प्राप्त हुईं हैं. इस केंद्र पर जो भी सुविधाएं दर्ज हैं सभी की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इनको देखने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button