तहव्वुर राणा: 26/11 मुंबई के अलावा नई दिल्ली और भारत के कई शहर थे निशाने पर!

एनआईए कोर्ट ने माना भारत में आतंक फैलाने के लिए बाहर रहकर नेटवर्क को सक्रिय रखा.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर एक बड़े आतंकी हमले का संभावित निशाना बनती, अगर साजिश समय रहते उजागर न होती. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा ने न केवल मुंबई बल्कि नई दिल्ली सहित भारत के कई शहरों को दहशत के नक्शे पर लाने की साजिश रची थी.

सूत्रों के मुताबिक स्पेशल एनआईए जज ने अपने 12 पन्नों के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि दिल्ली की एक विशेष अदालत ने इस गहरी साजिश को उजागर करने के लिए तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. अदालत के अनुसार यह मामला केवल एक व्यक्ति की साजिश का नहीं बल्कि भारत की अखंडता और संप्रभुता पर हमला है.

सूत्रों के मुताबिक स्पेशल एनआईए कोर्ट ने माना कि तहव्वुर राणा की भूमिका सिर्फ एक साथी की नहीं, बल्कि एक रणनीतिक साजिशकर्ता की है, जिसने भारत की धरती पर आतंक फैलाने के लिए सीमाओं से बाहर रहकर नेटवर्क को सक्रिय रखा. एनआईए के मुताबिक राणा ने हमलों के लिए नई दिल्ली समेत कई शहरों की रेकी करवाई थी. इस साजिश की गहराई में जाने के लिए उससे गहन पूछताछ जरूरी है.

हिरासत में पूछताछ जरूरी क्यों?
स्पेशल एनआईए जज ने कहा कि राणा को जब्त दस्तावेजों, डिजिटल सबूतों और गवाहों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. यह केवल जांच नहीं बल्कि इतिहास के सबसे भयावह हमले की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश है. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि राणा की चिकित्सकीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच कराई जाए. साथ ही उसे संप्रभु आश्वासन के तहत उचित चिकित्सा सुविधा दी जाए.

क्या दिल्ली बनती अगला मुंबई?
साल 2008 में समुद्री रास्ते से भारत में घुसे आतंकियों ने 166 निर्दोष लोगों की जान ली थी. अब जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली जैसे शहर भी उसी तरह के खौफनाक हमलों के निशाने पर थे. सूत्रों के अनुसार राणा को भविष्य में उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां उसने या उसके साथियों ने संभावित हमले की योजना बनाई थी. यह कवायद न केवल पुराने अपराध को फिर से दोहराने की कोशिश होगी बल्कि भविष्य की संभावित तबाही को रोकने का भी प्रयास होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button