शिवसेना यूबीटी के दावे से महाराष्ट्र में सनसनी

BJP के 12 नेता उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं!

मुम्बई: महाराष्ट्र में सियासी हंगामें के बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने चौंकाने वाला दावा किया है. यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बीजेपी के कई नेता उद्धव ठाकरे के साथ आना चाहते हैं.

आनंद दुबे से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीजेपी के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल के दावों पर सवाल किया था. पाटिल ने कहा है, ”उद्धव ठाकरे की पार्टी महायुति में आना चाहती है, लेकिन हम उन्हें नहीं लेंगे.”

उन्होंने कहा, ”मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. चंद्रकांत पाटिल को ये सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितना कलह है. महायुति में कितना मनमुटाव है. अजित पवार अलग भाग रहे हैं. एकनाथ शिंदे उनकी शिकायत कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस दोनों पर लगाम लगाए हैं.”

आनंद दुबे ने कहा, ”हकीकत ये है कि बीजेपी के एक दर्जन नेता जो असंतुष्ट हैं, वो हमलोगों के संपर्क में हैं. वो घुटन महसूस कर रहे हैं. सत्ता तो है, लेकिन उनका कोई काम नहीं हो रहा है. वो चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे से जुड़ें. फिलहाल हमलोगों ने अभी दरवाजे बंद रखे हैं. हमारे कार्यकर्ता जोश में हैं, उन्हें हम प्राथमिकता देंगे. बहुत जल्द बीजेपी में भगदड़ मचेगी.”

बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर विवाद हुआ और गठबंधन टूट गया. तब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना एकजुट थी. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में शामिल हुए और सीएम बने. हालांकि बाद में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना टूट गई और उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उद्धव ठाकरे और बीजेपी में सियासी तकरार अधिक देखने को मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button