प्रभास की हीरोइन बन मिला था बेशुमार प्यार

श्रेया रेड्डी : रोमांटिक फिल्में देखना किसे पसंद नहीं हैं। रोमांस से भरपूर फिल्मों में दो लोगों के बीच होने प्रेम वाले प्यार की कहानी को दिखाया जाता है। रोमांटिक मूवीज में आम तौर पर जुनून, प्यार और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलता है जो सबको पसंद आता है। खास बात तो यह है कि आज हम आपको जिस साउथ की एक्शन-रोमांटिक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें पहली नजर का प्यार और लव ट्रायंगल नहीं है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी धामकेदार जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ऑनस्क्रीन जमकर रोमांस किया था और इस वजह से काफी चर्चा में भी रहे। हालांकि, इस फिल्म का एक गाना ऐसा था, जिसे देख आपको फिल्म की कहानी से लेकर कास्ट तक सब याद आ जाएगा।

देवर-भाभी का ऑनस्क्रीन रोमांस हुआ हिट
फिल्म में रोमांटिक सीन्स दे चुके ये दोनों साउथ सितारे आज रियल लाइफ में देवर-भाभी के रिश्ते में बंध गए। दरअसल, हम किसी और की नहीं बल्कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हसीना श्रेया रेड्डी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म ‘पोगारू’ में सुपरस्टार विशाल रेड्डी से जमकर रोमांस किया था। फिल्म ‘पोगारू’ में श्रेया रेड्डी और विशाल रेड्डी साथ में नजर आए थे। फिल्म के गाने इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में थी। फिल्म के बाद श्रेया को विशाल के भाई विक्रम कृष्णा से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। अब श्रेया रेड्डी, विशाल की भाभी हैं। फिल्म ‘पोगारू’ में विशाल नेगेटिव रोल में नजर आए थे और श्रेया अपोजिट रोल में नजर आई थीं।

रीमेक नहीं, एक नाम से बनी दो फिल्में
विशाल और श्रिया रेड्डी स्टारर ‘पोगारू’ में रीमा सेन भी हैं। ये तमिल फिल्म ‘थिमिरु’ का तेलुगु डब वर्जन है। ‘पोगारू’ 2006 के तेलुगु डब संस्करण से है, न कि 2021 की कन्नड़ फिल्म को जिसका नाम भी ‘पोगारू’ है। तेलुगु संस्करण में विशाल, रीमा सेन और श्रिया रेड्डी हैं। कन्नड़ ‘पोगारू’ (2021) में ध्रुव सरजा और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार हैं।

श्रिया रेड्डी कौन हैं?
प्रभास की फिल्म ‘सलार’ में श्रिया रेड्डी ने वरदराजू (पृथ्वीराज सुकुमारन) की बहन राधा राम मन्नार का किरदार निभा चुकी हैं। ‘सलार’ में उनकी एक्टिंग और लुक्स से दर्शक काफी प्रभावित हुए। साथ ही श्रीया रेड्डी के किरदार की तुलना ‘बाहुबली’ में राम्या कृष्णन द्वारा निभाए गए शिवगामी के किरदार से भी की गई। श्रेया रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में तेलुगु फिल्म ओडिशा से की थी। फिलहाल श्रेया पवन कल्याण के साथ फिल्म OG में काम कर रही हैं और सालार के सीक्वल में भी नजर आने वाली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button