पहाड़ों का चप्पा-चप्पा जानने वाला निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार
लश्कर का टॉप कमांडर 'फारूक' पीओके में छिपा है

नई दिल्ली : जब से पहलगाम हमला हुआ है तब से कई बड़े खुलासे हुए हैं। अब एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुन कर हर कई हैरान है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में आतंकी फारूक अहमद का नाम सामने आया है। आतंकियों ने पहलगाम हमले के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क बनाया था, जिसने एफटी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की थी।
पिछले दो सालों में इस आतंकी के ओवरग्राउंड वर्करों की मदद से कई आतंकी हमले किए गए हैं। सबसे कायराना आतंकी हमला पहलगाम का है। वह पाकिस्तान के तीन सेक्टरों से कश्मीर में घुसपैठ करता है। उसे घाटी के पहाड़ी रास्तों की अच्छी जानकारी है।
लश्कर का टॉप कमांडर
फारूक लश्कर का टॉप कमांडर है और पीओके में छिपा हुआ है। पिछले दो सालों में इस आतंकी के ओवरग्राउंड वर्करों की मदद से कई आतंकी हमले किए गए हैं। सबसे कायराना आतंकी हमला पहलगाम का है। वह पाकिस्तान के तीन सेक्टरों से कश्मीर में घुसपैठ करता है। उसे घाटी के पहाड़ी रास्तों की अच्छी जानकारी है।
भारत आता-जाता रहा है आतंकी
कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी के घर को कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने जमींदोज कर दिया था। 1990 से 2016 तक वह लगातार पाकिस्तान और भारत आता-जाता रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उसके कई साथियों को हिरासत में लिया गया है। पिछले दो साल से वह सिक्योर्ड ऐप के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने नेटवर्क के लोगों से बात कर रहा है।