जापान ने फाइटर जेट के लिए भारत को न्योता भेजा

पाकिस्तान और चीन टेंशन में आ गए

टोक्यो: जापान ने शुरूआती हिचकिचाहट के बाद आखिरकार भारत को छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान ने कथित तौर पर अगली पीढ़ी के ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम (GCAP) में भाग लेने के लिए भारत से संपर्क किया है।

GCAP जापान, यूनाइटेड किंगडम और इटली के नेतृत्व में चलाया जा रहा है एक फाइटर जेट प्रोग्राम है, जिसका मकसद छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का निर्माण है। जापानी सरकार के एक सूत्र ने 30 अप्रैल को इसके बारे में जानकारी दी है। इस प्रस्ताव का मकसद छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान के निर्माण में आने वाली लागत को कम करना है।

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद पाकिस्तान से तनाव (India Pakistan Tension) के बीच भारत को एक ऐसा ऑफर आया है जो निश्चित तौर पर पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाला है. भारत को इटली, जापान और ब्रिटेन के एक साझा विमान प्रोजेक्ट ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम से जुड़ने का ऑफर मिला है. ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका उद्देश्य एक छठवीं पीढ़ी (6th Gen Fighter Aircraft) को डेवलप करना है. इस जेनरेशन का एक भी एयरक्राफ्ट ऑपरेशनल तौर पर मौजूद नहीं है.

चीन ने दावा तो किया है कि उसने J-36 नाम का 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट बना लिया है. लेकिन, ये खबर बस दावे और कुछ तस्वीरों तक ही सीमित है. ऐसे में भारत को मिले इस ऑफर को काफी अहम माना जा रहा है.

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लागत कम करने के अलावा जापानी अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि जापान, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख एशियाई खिलाड़ी है और उसकी कोशिश भारत के साथ सुरक्षा संबंधों को और गहरा करना है। जापानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक जापानी अधिकारियों ने फरवरी में भारत का दौरा किया था। उन्होंने भारतीय अधिकारियों को जापान-यूके-इटली “ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम (GCAP)” के बारे में बताया और उनकी भागीदारी का प्रस्ताव रखा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए “मेक इन इंडिया” पहल की स्थापना की है और जापानी प्रस्ताव में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि अभी तक दोनों में किसी भी पक्ष ने इस प्रस्ताव के बारे में पुष्टि नहीं की है।

Related Articles

Back to top button