अयोध्या में किशोरी ने की आत्महत्या- पुलिसकर्मी पर आरोप

प्रेमी और पुलिसकर्मी ने गई बार कराया गर्भपात

अयोध्या : रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 17 वर्षीय किशोरी का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव पहुंचे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, ग्रामीणों ने सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने के बाद शव ले जाने की मांग की।

गांव वाले अपनी बात पर अड़ गए। करीब एक घंटे तक चली मान-मनौव्वल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्वजनों ने एक युवक को आरोपित करते हुए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

मृतका की मां का आरोप है कि उनकी पुत्री इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के प्रेम जाल में फंसी थी। एक पुलिसकर्मी की शह पर आरोपित युवक जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाता था और विरोध करने पर मारपीट करता रहा। उसने एक-दो बार गर्भपात भी कराया।

दो माह पूर्व घर से उसे भगा ले जाने और पुनः संबंध बनाने से आजिज होकर उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। दो माह पूर्व मां के अंधेपन का फायदा उठाते हुए आरोपित ने उससे संबंध बनाया था और उसे लेकर फरार हो गया था।

मां का आरोप- आरोपी को पुलिसकर्मियों की शह मिली
मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से करने पर गिरफ्तारी हुई थी। बेटी को नारी निकेतन लखनऊ तथा आरोपित को जेल भेजा गया था। एक सप्ताह पूर्व नारी निकेतन से बेटी को घर लाया गया। इसी बीच आरोपित को भी जमानत मिल गई। पुलिसकर्मी की शह होने से वह मेरे घर आकर बेटी से मिलने आने लगा।

कई बार पुलिस से शिकायत की गई, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को फिर आरोपित घर पहुंच गया और संबंध बनाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग का मिलान नहीं हो रहा है, इस कारण उसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button