यूपी के श्रावस्ती में तीन मदरसों, दो मजार व एक ईदगाह पर बुलडोजर कार्रवाई

बगैर मान्यता संचालित 11 मदरसों को सील!

श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश): श्रावस्ती जिले में बगैर मान्यता संचालित मदरसों पर लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं सरकारी भूमि पर बने मदरसों, मजारों व ईदगाहों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। इसी के क्रम में सोमवार को तीन मदरसा, दो मजार व एक ईदगाह को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही बगैर मान्यता संचालित 11 मदरसों को सील किया गया।

जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम कानी बोझी के मजरा प्रतापपुर स्थित सार्वजनिक भूमि पर मदरसा कंजुल ईमान लिल बनात मकतब व चंदन कोटिया में खलिहान की भूमि पर मदरसा अल जामिया तुल कादरिया मसउदूल उलूम संचालित किया जा रहा था।

इसे जेसीबी लगाकर एसडीएम जमुनहा ने ध्वस्त करा दिया। वहीं भिनगा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया के ग्राम परसोहना में सार्वजनिक भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार व ईदगाह को ध्वस्त कराया गया।

इसके साथ ही क्षेत्र के ग्राम गुलरा स्थित हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री वॉल को आंशिक रूप से ध्वस्त कराया गया। इसके साथ ही जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में निजी भूमि पर बगैर मान्यता संचालित 11 मदरसों को चिह्नित कर सील किया गया। इस दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्थानी पुलिस, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button