7 मई की रात पाकिस्तान पर भारत का मिसाइल हमला

ऑपरेशन सिंदूर में उड़ाए गए पाकिस्तान के 9 ठिकाने

भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का फाइटर जेट
भारतीय सेना का पहला बयान, कहा- ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद’
5 पीओके में और पाकिस्तान के पंजाब में 4 , कुल 9 ठिकानों में टेरर कैंप पर  दागे मिसाइल
भारत ने S400 सिस्टम को बॉर्डर पर किया एक्टिव

नई दिल्ली : 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। भारत ने साफ कर दिया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया गया है। भारती सेना ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने साफ कर दिया है कि उसने नौ जगहों पर हमले किए हैं और ये सभी आतंकवादी ढांचे हैं। इन ठिकानों में से सबसे अहम हाफिज सईद का ठिकाना और लश्कर का ठिकाना है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद पाकिस्तानी कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में बिजली गुल हो गई।

कोटली, मुजफ्फराबाद,अहमद पुर पूर्वी बहावलपुर, सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी अटैक
पाकिस्तान की सेना ने भी स्विकार किया है कि भारत ने हमला किया है। 9 ठिकानों में लाहौर के मोहल्ला जोहर को निशाना बनाया गया। इसी जगह पर हाफिज सईद को छिपाया गया था। इसके अलावा कोटली, मुजफ्फराबाद और अहमद पुर पूर्वी बहावलपुर में सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर का ठिकाना भी इसमें धवस्त हो गया है। इसके अलावा लश्कर के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरिदके में है। 9 ठिकानों में इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट भी शामिल है। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के ट्रेनिंग कैंप पर अटैक क‍िए हैं।

भारत की ओर से जारी की गई ये जानकारी
हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।

भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर दिया है। इस बीच भारत के पुलवामा के पंपोर में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी फाइटर जेट को भारतीय सेना ने मार गिराया है। पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के बाद, अब भारतीय वायुसेना ने एक्सरसाइज शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही भारतीय सेना ने बॉर्डर पर एयर डिफेंस मिसाइल S400 सिस्टम को एक्टिव कर दिया है।

इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार, ये कदम पहलगाम में हुए “बर्बर” आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button