रॉयल लुक में नजर आए पंजाबी दिलजीत दोसांझ
अपनी पंजाबी जड़ों को बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ा
नई दिल्ली: कोशेला म्यूजिक फेस्टिवल और पेरिस फैशन वीक में धमाल मचाने के बाद दिलजीत दोसांझ ने इस साल शाहरुख खान, कियारा आडवाणी के साथ मेट गाला में डेब्यू किया है. दिलजीत दोसांझ साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट के लिए महाराजा बन गए. उनका आउटफिट प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था. सफेद पगड़ी और सफेद आउटफिट में दिलजीत दोसांझ बिल्कुल शाही अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपने लुक को ज्वैलरी से पूरा किया.
दिलजीत दोसांझ ने अपनी पंजाबी जड़ों को बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ा – उनके लंबे सफेद केप पर पंजाबी अक्षर लिखे हुए थे. उन्होंने तलवार भी ली हुई थी जो उनके शाही लुक पर चार चांद लगा रही थी.
बता दें कि इस साल के मेट गाला का टॉपिक है सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल यह मोनिका एल मिलर की किताब स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी से इंस्पायर्ड है, जो 2009 में छपी थी. इस साल के मेट गाला का ड्रेस कोड “टेलर्ड फॉर यू” है. यह दो दशकों से ज्यादा समय में पहला मेट गाला है जो खासतौर से मेन्सवियर पर फोकस्ड है.
गाला कमिटी के सदस्य अशर ने कहा, “इस साल की थीम न केवल समय के हिसाब से है बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति को भी दिखाती है, जिसका हमेशा जश्न मनाया जाना चाहिए.” मेट का कहना है कि यह शो “18वीं शताब्दी से लेकर आज तक के ब्लैक स्टाइल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परीक्षा को डैंडीज्म के लेंस के जरिए पेश करता है”.