रुड़की – ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या
पहचान छिपाने को कुचला सिर और चेहरे पर डाला केमिकल

रुड़की (उत्तराखण्ड) : गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा निवासी ई रिक्शा चालक मुन्ना (32) पुत्र मिथुवा की निर्मम हत्या कर दी गई। शव की पहचान मिटाने के लिए उसके सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया है।
मृतक के चेहरे की खाल उतरी हुई है। जिससे उसके चेहरे पर कैमिकल डालने की आशंका जताई जा रही है। मुन्ना 16 मई की शाम को लापता हो गया था। रविवार को मृतक मुन्ना का शव सालियर-मंगलौर बाईपास पर एक ढाबे के सामने भराव की जमीन के पास पड़ा मिला है।
शव को काले रंग की पॉलीथिन से ढका गया। मृतक के गले में बेल्ट बंधी हुई मिली। आशंका जताई जा रही है कि बेल्ट से गला घोटकर हत्या की गई है। दोपहर के समय कुछ लोग जब उधर से निकले तो उन्होंने काले रंग की पन्नी के नीचे शव होने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी थी।
सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि ई-रिक्शा चालक की ई-रिक्शा शनिवार की शाम को हाईवे से बरामद हो गई थी। उन्होंने बताया कि चेहरे पर कैमिकल डालने की बात अभी सामने नहीं आई है। चेहरे की खाल उतरी हुई है। मिट़टी में औंधे मुंह शव पड़ा होने की वजह से ऐसा हो
वहीं, मृतक के पिता मिठवा ने पुलिस को तहरीर दी. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.