कान्स 2025 में रुचि गुर्जर ने मोदी की फोटो का नेकलेस पहन मचाई सनसनी!
फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन फ्रांस में जारी

नई दिल्ली : 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में जारी है। इस समारोह में देश और विदेश की तमाम नामी हस्तियां अपने-अपने अजब-गजब लुक से रेड कारपेट पर जलवा बिखरेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने अपने निराले अंदाज से कान्स में महफिल लूट ली है।
पीएम मोदी के प्रति जताया सम्मान
साल 2023 में मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम कर चुकीं मॉडल और अभिनेत्री रुचि गुज्जर का कहना है कि यह हार पहनकर उन्होंने पीएम मोदी के प्रति सम्मान जताया है। रुचि के मुताबिक उन्होंने यह नेकलेस पहनकर भारतीय गौरव का जश्न मनाया और साथ ही यह जताया कि वे पीएम मोदी की लीडरशिप को किस कदर पसंद करती हैं।
रुचि गुज्जर का अनोखा हार एक्ट्रेस रुचि गुज्जर हाल ही में 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं और उन्होंने रेड कार्पेट पर देश की सभ्यता को प्रदर्शित करने का फैसला किया। उनके इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात जो लोगों को लगी वो था रुचि का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाला एक कस्टम-मेड नेकलेस। जिसे पहनकर एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरी थीं और उनका ये नेकलेस जल्द ही पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।
राजस्थानी कल्चर को किया रिप्रेजेंट
लहंगे को मैचिंग ब्लाउज के साथ जोड़ा गया था, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन और इसमें जरदोजी का काम था। इसे डिजाइनर राम ऑफ जरीबारी के हाथ से तैयार किए गए बांधनी दुपट्टे के साथ और भी खूबसूरत बनाया गया था। जरदोजी और गोटा पट्टी की सजावट से सजा यह दुपट्टा राजस्थान की टेक्सटाइल हिस्ट्री को दर्शाती है। रूचि ने एक बयान में कहा, “इस दुपट्टे को पहनकर ऐसा लगा जैसे मैं राजस्थान की आत्मा को अपने में समेट रही हूं।”