लखनऊ के चारों ओर चलेगी सर्कुलर ट्रेन, सेमी कंडक्टर चिप भी बनेगी

वरिष्ठ नागरिक संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में ढाई हजार करोड़ रुपये के निवेश से सेमी कंडक्टर चिप बनेगी। वह बुधवार को त्रिवेणी नगर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक संवाद में शिरकत कर रहे थे। वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ के चाराें ओर रिंग रेल भी चलेगी। इससे शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी। इस योजना का शुभारंभ जल्द होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि शहर को जो विकास हुआ है, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं, वह चाहते हैं कि दुनिया के टॉप टेन शहरों में लखनऊ का नाम शामिल हो।

सेमीकंडक्टर चिप को जानें
सेमीकंडक्टर चिप एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट होता है जो सेमी कंडक्टर मैटेरियल यानी सिलिकॉन से बना होता है। इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं। यह एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए बहुत जरूरी उपकरण है। सेमीकंडक्टर चिप, प्रोसेसिंग, मेमोरी स्टोरेज और सिग्नल एम्प्लीफिकेशन जैसे काम को पूरा करता है। सेमीकंडक्टर चिपसेट कई प्रकार की होती हैं। इसमें माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी चिप, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट आदि शामिल हैं।

आतंकियों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए कहा कि आतंकियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लखनऊ के चारों ओर सर्कुलर ट्रेन
रिंग रोड के बाद अब लखनऊ के चारों ओर सर्कुलर ट्रेन चलेगी, रेल मंत्री से मैंने इस संदर्भ में बात की और जल्द ही लखनऊ में सर्कुलर ट्रेन भी चलेगी, वरिष्ठ नागरिक संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदीए एमएलसी मुकेश शर्माए विधायक डॉ नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लखनऊ में विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ में जितने विकास कार्य अभी हुए हैं उससे मैं संतुष्ट नहीं हूंण्ऑपरेशन के दौरान आपने देखा ब्रह्मास्त्र ने कैसा करिश्मा किया है और उसी दौरान वर्चुअल रूप से मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस् निर्माण इकाई का शुभारंभ कियाण्रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देर शाम दिल्ली रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button