उत्तराखंड में स्टेडियम ‘नेम चेंज पॉलिटिक्स’ पर पारा हाई
कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आंदोलन की भी चेतावनी

देहरादून : उत्तराखंड में चार स्टेडियमों के नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा को खोलने का निर्णय लिया है. स्टेडियमों के नाम बदले जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस ने स्टेडियमों के नाम परिवर्तन का पुरजोर विरोध किया है. इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा राज्य सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर रजत जयंती खेल परिसर किया है. इसी तरह हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम परिवर्तित करके मानसखंड खेल परिसर रख दिया है. हरिद्वार के वंदना कटारिया खेल स्टेडियम का नाम भी योगस्थली खेल परिसर रखने का निर्णय लिया है. इसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.
उन्होंने राज्य सरकार से इन सभी खेलों के मैदानों का नाम परिवर्तन करने का निर्णय रद्द किए जाने की मांग की. सूर्यकांत धस्माना ने कहा राज्य सरकार का यह फैसला पूर्वाग्रह से ग्रसित है. कांग्रेस के महान नेताओं के नाम से उन्हें एलर्जी है. इस मानसिकता के कारण राज्य सरकार ने देश के महान शासक रहे महाराणा प्रताप, वंदना कटारिया जैसी खेल प्रतिभाओं का भी अपमान किया है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कांग्रेस ने सरकार के फैसले के खिलाफ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात करके अपना विरोध प्रकट करने की भी बात कही है. इसके अलावा कांग्रेस ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक खेल अजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि रजत जयंती खेल परिसर के अन्तर्गत निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून, राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी एवं अन्य सभी अवस्थापनाओं तथा मानसखंड खेल परिसर हल्द्वानी के अन्तर्गत निर्मित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सोसाइटी, हॉकी ग्राउण्ड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य सभी अवस्थापना, शिवालिक खेल परिसर ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत निर्मित मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, वेलोड्रम एवं अन्य सभी अवस्थापनाओ के साथ योगस्थली खेल परिसर हरिद्वार के अन्तर्गत निर्मित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरणताल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रखा गया है। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।